बीआईटी सिन्दरी में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का दूसरा दिन.

सिंदरी 14 जनवरी (सतीश चंद्र मिश्रा ) : बीआईटी सिंदरी के इलेक्ट्रोनिक एवं दूरसंचार विभाग द्वारा  आई सी टी टूल फ़ॉर टीचिंग, लर्निंग प्रिंसेस एंड इंस्टिट्यूट्स पे आयोजित पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरे दिन आज डॉक्यूमेंटेशन और इ आर पी से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पे विस्तार से चर्चा किया गया.

एम् इन आई टी जयपुर के प्रो लावा भार्गव ने अकैडेमिन उपयोग के लिए 

ई आर पी का महत्व बताया कि कैसे ई आर पी के मदत से छात्रों का सभी ब्यौरा रखना बहुत ही आसान हो जाता है. इसका उपयोग किसी भी कॉलेज विभागीय डाटा के रख रखाव, हॉस्टल में छात्रों की उपस्थियी और फीस का ब्यौरा रखने आदि के लिए किया जाता है.  

प्रो एम् रवि कुमार ने ऑफिस और रिसर्च के लिए पी डी ऍफ़ का इस्तेमाल  करना सिखाया. अपने ये भी बताया कि कैसे पी डी ऍफ़ में ऑनलाइन मार्किंग, कमेंट लिखना, एडिट करना आदि रिसर्च को बहुत ही आसान बना देता है.

कार्यक्रम में अपराह्न में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रो कुमार ने लैटेक्स में कोई भी रिसर्च पेपर लिखना, प्रश्न पत्र बनाना, थेसिया लिखना आदि सिखाया.

कार्यक्रम में संयोजक डॉ अरविन्द कुमार, डॉ संतोष कुमार वर्मा संस्थान के डॉ जे एन महतो, डॉ आर पी गुप्ता, डॉ इम्तेयाज़ अहमद, प्रोफ उपेंद्र प्रसाद, डॉ अमित कुमार चौधरी, प्रवीण कुमार, डॉ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार सिंह, जी जी एस ई एस टी सी के डॉ अरुण प्रसाद बर्नवाल, दया शंकर दिवाकर, जयदीप सेन आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे.