डिक्सी स्कॉट का धनबाद में रिटेलर मीट

धनबाद. गुरुवार को डिक्सी स्कॉट का रिटेलर मीट का आयोजन धनबाद में हुआ. इस रिटेलर मीट में कंपनी रिटेलरों के बीच अपने 200 से ज्यादा उत्पादों के साथ उपस्थित हुई. यहाँ आए रिटेलरों ने कई उत्पादों की बुकिंग भी कराई. इस मीट में रिटेलरों के बीच कंपनी के द्वारा उत्पादित ट्रायूजर, अंडर गारमेंट्स, कॉलर टीशर्ट, हॉप पेंट, हॉट पेंट जैसी नई कलेक्शन को प्रदर्शित किया गया. इस रिटेलर मीट में उपस्थित हुए कंपनी के झारखण्ड प्रतिनिधि गोपाल चक्रवर्ती ने बताया इस तरह का रिटेलर मीट का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है. इसमें रिटेलरों को उनके मांग के अनुरूप उत्पादों पर विशेष छूट का ऑफर भी कंपनी देती है. उन्होंने बताया डिक्सी स्कॉट के उत्पाद की मांग देश भर में है. यही वजह है कि लास्ट ईयर देशभर में कंपनी का ग्रोथ 25 प्रतिशत बढ़ा है. टर्न ओवर साढ़े बारह सौ करोड़ से बढ़कर साढ़े सोलह सौ करोड़ तक पहुँच चुका है. झारखण्ड में कंपनी का टर्न ओवर लास्ट ईयर अस्सी करोड़ रहा. इसे 1.20 करोड़ तक पहुचाने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया यह कंपनी महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक ग्रोथ कर रही है. महाराष्ट्र में करीब साढ़े तीन सौ और उत्तर प्रदेश में तीन सौ करोड़ का ग्रोथ रहा. इस रिटेलर मीट में धनबाद डिस्ट्रीब्यूटर जितेंद्र अग्रवाल भी उपस्थित हुए.