नशे में धुत तेज़ रफ़्तार कार सवार से एक की ली जान, बाईक सवार को 100 मीटर तक घसीटा

निरसा(बंटी झा) : निरसा के गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के NH2 स्थित सम्राट होटल के समीप सड़क दुर्घटना में ईसीएल कर्मी समीर बाउरी (50) की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि घटना सोमवार के शाम साढ़े चार बजे की है. वह ईसीएल मुगमा एरिया के श्यामपुर ´बी´ कोलियरी से ड्यूटी कर बाइक से सलानपुर (पश्चिम बंगाल) घर जा रहा था. लाल रंग की कार उल्टी दिशा से बंगाल की ओर से आ रहा था. तभी तेज गति से आ रही कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. बाइक कार में फंस गयी. लेकिन कार से उतरकर बाइक सवार को बचाने के बजाय बाइक को करीब एक सौ मीटर तक घसीट कर ले गया. जिससे बाइक सवार समीर बाउरी का बायां पैर कट गया. शरीर के अन्य जगह भी जख्मी हो गया. लोगों ने आनन फानन में उसे ईसीएल के पश्चिम बंगाल स्थित सांकतोड़िया अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर गलफरबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची एवं बाइक व कार को जप्त कर ओपी ले आयी. साथ ही नशे में धुत्त कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि लोगों के अनुसार कार में चार लोग सवार थे. सभी नशे में धुत्त थे. कार की पिछली सीट पर शराब की बोतल, चखना व पानी की बोतलें भी बरामद हुई हैं. ओपी प्रभारी असफाक आलम ने कहा कि कार चालक काफी नशे में है और कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. कार का नंबर देवघर का है और मालिक का नाम बाबूलाल शर्मा है.