चिरकुंडा थाना प्रभारी पर कार्यवाही का आदेश, विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने ट्वीट कर दिया

निरसा(बंटी झा) :  चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह को वक मामले में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने कार्यवाही का आदेश दिया है. चिरकुंडा थाना क्षेत्र निवासी उमा अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के खिलाफ 23 जुलाई 2023 को 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने, गाली गलौज व महिला के साथ दूर्यव्यवहार करने का आरोप लगाया है. उमा अग्रवाल के लिखित शिकायत के अनुसार 16 जून 2023 को लगभग 1:00 बजे थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह सिविल ड्रेस में 8 से 10 लोगों के साथ बिना महिला कांस्टेबल के अनुपस्थिति में मेरे घर में प्रथम तल पर आकर भद्दी भद्दी गालियां मेरे पति बेटा और देवर को देने लगे. जिसका मूल कारण था कि हमारे पति एवं बच्चों से 10 लाख रुपये का मांग कर रहे थे. मांग पूरा न कर पाने के कारण बिना FSSAI ऑफिसर के अनुपस्थिति में मेरे आवास में आकर गोटा मसाला का सैंपल जब्त किया.    5 दिन गोटा मसाले के सैंपल को अपने पास रखा और 21जून को पुनः थाना प्रभारी फूड इंस्पेक्टर को लेकर मेरे निवास आए और 16 जून को जब्त मसाले के सैम्पल को फूड इंस्पेक्टर को सौप दिया.   मुझे संदेह है कि थाना प्रभारी ने बदले की भावना में आकर हमें फसाने के लिए सैम्पल के साथ कुछ छेड़छाड़ किया है. इन सभी की शिकायत उमा अग्रवाल ने धनबाद एसएसपी, ग्रामीण एसपी धनबाद, एसडीपीओ निरसा, डीजीपी रांची को दिया है जिसके बाद उन्होंने 23 जुलाई 2022 को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को दिया. मामले में संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने पुलिस को कार्रवाई कर सूचित करने का आदेश दिया है.