निरसा SDPO की कुर्सी एक महीने से खाली, अनुमंडल में है 6ओपी 2थाना

निरसा(बंटी झा) : निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की कुर्सी पिछले एक महीने से खाली पड़ी हुई है. पूर्व एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार का प्रमोशन होकर यहां से जाने के बाद अबतक राज्य सरकार ने निरसा की कमान संभालने के लिए नए डीएसपी नही चुन पाई है. जिसके कारण यहां एसडीपीओ की कुर्सी खाली है. आपको बता दे की बीते दिन राज्य सरकार ने राज्य के कई डीएसपी का प्रमोशन कर डीएसपी से एसपी में प्रमोशन दिया. जिससे झारखंड राज्य सरकार को 24 नए आईपीएस मिले.   जिसमें निरसा के एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार भी रहे. सिटी लाइव न्यूज. नोटिफिकेशन जारी होते ही बीते 28 जुलाई शुक्रवार की रात निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार ने दुमका के नए एसपी का पदभार संभाल लिया. जिसके बाद से अनुमंडल की कमान सिंदरी डीएसपी और हेडक्वार्टर धनबाद डीएसपी के चार्ज में दिया गया है. आपको बताते चले कि निरसा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुल 6 ओपी और 2 थाना है. जहां दो इंस्पेक्टर और दो सर्किल इंस्फेटर है. 3 प्रखंड के साथ कुल 67 पंचायत है. और एक नगर परिषद है.   झारखंड- पश्चिम बंगाल सीमा व NH2 से सटे होने के कारण क्षेत्र को संवेदनशील कहा जाता है. जिसके कारण क्षेत्र में छिनतई, चोरी व अन्य किस्मे के आपराधिक घटना होती है.