जांच में पुलिस देखकर भागने पर पकड़े गए 19 लोगों को कालूबथान पुलिस ने बॉन्ड पर छोड़ा

निरसा(बंटी झा) : निरसा अनुमंडल के कालूबथान पुलिस इन दोनों क्षेत्र में अपराध को रोक लगाने में पूरी तरह से रेस में है. आधी रात को 19 लोगों को पकड़े जाने पर यह साफ हो गया है कि पुलिस आधी रात में भी आपकी सेवा में तत्पर है जिससे आप सुरक्षित है. दरअसल 3 सितंबर रविवार की आधी रात में कालूबथान पुलिस गश्ती कर रही थी कि इतने में बलियापुर की ओर बोलेरो गाड़ी संख्या WB38 X 8618 और मारुति ओमनी गाड़ी संख्या WB38 AP 8677 आरही है. जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका तो गाड़ी पुलिस को देखते ही रफ़्तार पकड़ कर भागने लगा. सिटी लाइव. कुछ ही दूर में गस्ती दल ने दोनों गाड़ी को पकड़ लिया. देखा गया दोनों गाड़ी में कुल 19 लोग सवार थे. गश्ती दल पुलिस को मन मे कुछ शक हुआ जिसके आधार पर कालूबथान ओपी गाड़ी सहित सभी 19 लोगों को ले गया. जहा सभी से पूछताछ किया गया. ओपी प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि पूछताछ में लोगो ने कहा कि पश्चिम बंगाल के सालतोड़ा से धनबाद जा रहा था. सभी मजदूर है. सभी मजदूरों से पूछताछ और पहचान में जांच कर बॉन्ड भरकर सोमवार की सुबह छोर दिया गया है. ओपी प्रभारी ने कहा नियमानुसार पकड़े गए दोनों गाड़ियों का ट्रैफिक नियम अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा. चुकि गाड़ियों में सवारी की संख्या अधिक थी.