डीजल, पेट्रोल महंगा हो जाने से लोगो का रूझान इलेक्ट्रिक दो पहिया और ई-रिक्शा की ओर काफी तेजी से बढ़ा

चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि. डीजल और पेट्रोल महंगा हो जाने पर शहर में काफी तेजी से इलेक्ट्रिक से वाहनो का क्रेज बढ़ने लगा है. लोगो का झुकाव अब इलेक्ट्रिक दो पहिया और चार पहिया वाहन पर होने लगा है. एक वर्ष के अंदर जिला में 15 ई-रिक्शा का निबंधन किया गया है. जबकि 100 किलोमीटर तक चलने वाली इलेक्ट्रिक दो पहिया का निबंधन नहीं कराना पड़ता है. इलेक्ट्रिक वाहन डीजल और पेट्रोल से डेढ़ गुणा सस्ता और माईलेज में किफायती होता है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन में मेंटेनेंस खर्च भी नहीं के बराबर होता है. जबकि डीजल और पेट्रोल वाहन में मेंटेनेंस खर्च बहुत लगता है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन केकई और फायदे है. इससे वातावरण पर कोई विपरित प्रभाव नहीं पड़ता है. एवं डीजल-पेट्रोल की झंझट से लोगो को मुक्ति मिल जाती है. शहर में इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा का एक एजेंसी है. जिसका नाम आरडी इंटरप्राईजेज है. आरडी इंटरप्राईजेज के संचालक चांदनी कुमारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बीते छ: माह के अंदर 20 ई-रिक्शा की बिक्री हुई है. यह वाहन डीजल और पेट्रोल ऑटो से डेढ़ गुणा सस्ता व माईलेज में काफी किफायती पड़ता है. इस वाहन से प्रदूषण नहीं फैलता है. वहीं इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन के एजेंसी आरएम ब्रदर्श के संचालन अंकित कुमार ने बताया कि मेरा एजेंसी का मात्र एक माह हुआ है. एक माह के अंदर लगभग10 से 12 वाहन बेचा गया है. वहीं लक्ष्मी ऑटो के संचालक ने बताया कि छ: माह के अंदर 40 दो पहिया वाहन की बिक्री हुई. उन्होंने आगे बताया कि इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन लेने के कई फायदे है. दो से तीन वर्ष वाहन चढ़ने पर इसका कीमत वसूल हो जाता है. जबकि पेट्रोल वाहन में ऐसा नहीं होता है. इस वाहन में प्रदूषण नहीं होता है. जबकि पेट्रोल वाहन से निकलने वाले धुआं से वातावरण दूषित होता है. इस वाहन को एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की दूरी बिना खर्च तय कर सकते है. लेकिन पेट्रोल वाला दो पहिया वाहन से 100 किलोमीटर की दूरी तय करने केलिए तीन सौ रूपए पेट्रोल पर खर्च करना पड़ता है. इसके अलावा पेट्रोल दो पहिया वाहन से इसका दाम भी बहुत कम पड़ता है. जिस कारण लोगो का रूझान इलेक्ट्रिक वाहन की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इस संबंध में शहर के बिनोद पाठक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विगत चार-पांच वर्षो से इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन चला रहा हूं. यह वाहन पेट्रोल वाहन से काफी सस्ता व उपयोगी वाहन है. एक बार वाहन खरीदने के बाद तीन वर्ष तक बिना कुछ राशि खर्च किये वाहन का उपयोग करत सकते है.