कोरोना में घर नही आने वाले परिवार पूजा में ऑनलाइन हुए शामिल

धनबाद. बुधवार लोक आस्था का महापर्व छठ आज नहाए खाए के साथ प्रारंभ हुआ. छठ व्रती स्नान के बाद पूजा पाठ कर चावल चने की दाल, कद्दू की सब्जी प्रसाद के रूप में ग्रहण कर छठ पूजा की शुरुआत की.  

गोल्फ ग्राउंड के समीप अवस्थित मधुकुंज में छठ पूजा में जो इस कोरोना काल मे बाहर से नहीं आ पाए, परिवार के सदस्य के मोबाइल से ऑनलाइन पूजा का दर्शन किए.

कोरोना महामारी के समय छठ में आर्घ देने के लिए नदी तालाब व अन्य जलाशय में ना जाना पड़े इसके लिए घर में ही एक जलाशय बनाया गया है जहां परिवार के सभी सदस्य और रिश्तेदार आकर आर्घ देंगे. परिवार के सभी सदस्यों ने पूजा पाठ कर कद्दू भात ग्रहण किए.