श्रीराम सेना संगठन ने महापुरुषों के प्रतिमा को साफ सफाई कर किया माल्यार्पण

धनबाद. श्रीराम सेना संगठन धनबाद द्वारा जिलाध्यक्ष निशांत सिंह के अध्यक्षता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, समाजसेवी पंकज सिंह, जिला प्रभारी अभिराज सिंह और शुभम के मौजुदगी में धनबाद जिले में स्थापित महापुरषों के विभिन्न प्रतिमाओं का साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया.  

सभी पदाधिकारियों ने मिडिया को संबोधित करते हुए एक सुर में कहा कि महापुरुषों को लोग सिर्फ उनके जयंती और पुण्यतिथि पर ही याद करते हैं और माला पहना कर भुल जाते हैं और फिर कोई इन प्रतिमाओं का सुद्धि लेने वाला नहीं होता है जो कि अति निंदनीय है.

नगर निगम भी इन प्रतिमाओं का साफ सफाई और रंग रोगन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. श्रीराम सेना ने महापुरुषों के प्रतिमाओं कि सेवा का संकल्प लिया है और निगम और जनप्रतिनिधियों से भी इसको गंभीरता से लेने का आग्रह किया है.