रेलकर्मी स्वपन देवनाथ के सेवानिवृत्त होने पर दी गयी विदाई

धनबाद. धनबाद लोको शेड में रेलवे दुर्घटना राहत यान में कार्यरत स्वपन देवनाथ का विदाई समारोह किया गया, स्वपन देवनाथ 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे. देवनाथ को विभागीय विदाई दिया गया. उन्हें फूल माला और गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया गया, फिर अंग वस्त्र से नवाजा गया, और उपहार स्वरूप कई सामान दिया गया.

उपस्थित कर्मचारियों ने बारी बारी से सपन देवनाथ के बारे में अपना अपना वक्तव्य रखा. इस समारोह में धनबाद लोको शेड के तीन सीनियर सेक्शन इंजीनियर एन के खवास, आरके लकड़ा, गोल्डन कुमार, उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि सपन देवनाथ, बहुत ही अच्छे इंसान थे. एक बहुत ही अच्छे कारीगर थे, उन्होंने अपने पूरी सर्विस लाइफ में दुर्घटना राहत यान, और 140 टन क्रेन, मैं कार्य किया. उनका सर्विस लाइफ में रेलवे का ऊपर योगदान सभी को याद रहेगा 

इस समारोह में एन के खवास, आरके लकड़ा, गोल्डन कुमार के अलावे योगेश्वर महतो, नीतीश कुमार, मनोज कुमार तिवारी, मुकेश महतो, परशुराम सिंह, टी के घोष, तपन बिस्वास, राजीव मंडल, परमेश्वर कुमार, वीरेंद्र शुक्ला,सन्नी श्रीवास्तव,बी एन चटर्जी,जयनारायण मण्डल, मोहम्मद जाफर,जे पी महली,संजय मण्डल,संचिता कुमारी, अनुरंजन, संतोष कुमार, मिथिलेश राम, आदि उपस्थित थे.

इस समारोह के अंत में गोल्डन कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर का स्वागत किया गया. गोल्डन कुमार कुछ दिन पहले धनबाद लोको शेड में पदस्थापित हुए हैं, इसके पहले गोल्डन कुमार धनबाद मंडल के बरवाडीह में पदस्थापित थे.