नकली सोने की अंगूठी बेचते धराया एक युवक, ज्वेलर्स दुकान संचालकों ने कहा बहुत दिनों से थी तलाश

निरसा(बंटी झा) :   कुमारधुबी बाजार स्थित पूनम ज्वेलर्स में नकली सोने की अंगूठी बेचते रविवार को एक युवक ज्वेलर्स संचालक के हत्थे चढ़ गया. पकड़े गये युवक की बहुत दिनों से ज्वेलर्स संचालकों की तलाश थी. इससे पहले भी युवक ज्वेलर्स संचालकों से ठगी कर चुका था. रविवार को सुबह युवक पहले बर्मा ज्वेलर्स पहुंचा. वहां पुरूषों की एक नकली होल मार्क की अंगूठी बेचने का प्रयास किया. ज्वेलर्स संचालक अतुल बर्मा ने अंगूठी लेने से इंकार कर दिया. लेकिन युवक सतर्क नहीं हुआ और पूनम ज्वेलर्स आ धमका. यहां महिला अंगूठी बेचने का प्रयास किया और पकड़ा गया. युवक ने अपना नाम सुबोध साव उर्फ राहुल चिरकुंडा कापासारा निवासी बताया है.   ज्वेलर्स संचालक उसे लेकर कुमारधुबी ओपी पहुंचा. कुमारधुबी ओपी प्रभारी संदीप कुमार यादव को घटना की पूरी जानकारी दी. साथ ही नकली दोनों अंगूठी को भी सौंप दिया. यह भी कहा कि इससे पहले न्यू ठाकुर ब्रदर्स ज्वेलर्स में युवक ने नकली अंगूठी बेच ग्यारह हजार रूपये की ठगी की है. ओपी प्रभारी पकड़े गये पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ में कहा कि दोनों अंगूठी चितरंजन के एक प्रसाद ज्वेलर्स दुकान से ली गई है हालांकि युवक द्वारा अंगूठी की कोई कागज़ात नही रहने की बात कही जा रही है. वही ज्वेलर्स दुकानदारों का कहना है कि दोनों सोने का अंगूठी नकली है और अक्सर यह नक़ली सोने का समान लेकर दुकानों में बेचने का काम करता है.