मुग्मा में भू धसान से मचा अफरातफरी, घर छोड़ भागने लगे लोग

निरसा(बंटी झा) :  इसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में छह माह पूर्व वृहद पैमाने पर हुई अवैध खनन का असर दिखने लगा है. रविवार की दोपहर लगभग दो बजे आउटसोर्सिंग के निकट बंगाल-बिहार धौड़ा जाने वाली सड़क अचनाक तेज आवाज के साथ चार फुट नीचे जमीन धंस गई. साथ ही लगभग 50 मीटर की दायरे में जमीन फट गया है. इशके जद में एक बाउंड्री वाल व लगभग आधा दर्जन कच्ची मिट्टी का घपर आ गया है. घरों में दरार फड़ने के बाद वहां रह रहे लोों में अफरा-तफरी मच गई सभी अपने घर छोड़ बाहर निकल

कर भागने लगे. साथ ही घरों में रखा चौकी, खटिया व अन्य सामान बाहर निकालने लगे. अभी भी दरार बढ रही है. सूचना पाकर इसीएल के सुरक्षा कर्मी घठना स्थल पहुंचकर उक्त रास्ते से आने जाने वाले लोगों पर रोक लगा दिया है.



जानकारी के अनुसार लगभद दो बहजे जोरदार आवाज के साथ कापासारा आउटसोर्सिंग से सटे बिहार बंगाल धौड़ा जाने वाला रास्ता जोरदार आवाज के साथ धंसने लगा. साथ ही दरारे भी पड़ने लगी. आचनक हुई घठना के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल कर भागने लगे. इश दौरान काफी अफ्रा-तफरी बनी रही. लोग अपने घरों से खटिया, चौंकी व अ न्य सामान बाहर निकाल कर मैदान में रखने लगे. घटना से पास के रहे वाले धौड़ा के घरों में भी दरार पड़ गई है. कई लोगों का घर भी गिर गया है. धौड़ा के दयाशंकर यादव, अनंत यादव, उपेन्द्र यादव, कपिल यादव, सुधीर बाउरी, राजेश बाउरी, सरवजीत यादव के घर में दरारे पड़ गई है. साथ ही कइ लोगों की घर भी ढ़ह गया है. साथ ही धौड़ा के लमा मुंडा, सतीश बीरूली, भरत हांसदा, लेबु हांसदा, जुली बाउरी, बाबू बाउरी, जेंस समास, सुधीर मल्लिक, कपिल यादव, सुधीर बाउरी, राजेश बाउरी, सरवजीत यादव, राम दुलार यादव, नंद जी यादव, बिरकेश्वर यादव, अवधेश यादव, धनेश यादव उर्मिला राय, रवि मल्लिक, कृपाशंकर यादव, राजेन्द्र बाउरी व अ न्य प्रभावित है.