मासस का एक दिवसीय चिंतन शिविर, पूर्व विधायक ने कहा देश की सरकारी संपत्ति पूंजीपतियों के हाथ

निरसा(बंटी झा) : निरसा विधानसभा के कलियासोल स्थित इंटर कॉलेज परिसर समीप मासस द्वारा एक दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में निरसा के मासस से पूर्व विधायक अरूप चटर्जी मौजूद हुए. समदुद्दीन अंसारी तथा संचालक स्वपन गोराई ने किया.   बैठक के संबंध में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने बताया कि आने वाले विधानसभा और लोक सभा चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया गया है.   इस दौरान उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में महंगाई, भ्रष्टाचार तथा केंद्रीय सरकार के द्वारा देश के सरकारी संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथ में बेचना बहुत दुखद समस्या है. पूर्व विधायक ने कहा कि आने वाले समय में संगठन को मजबूत करना होगा तथा देश के संप्रदाय संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. श्री चटर्जी ने कहा कि इस बैठक का उद्देश है क्षेत्र में मासस के लोग एकजुट होकर वर्तमान केंद्र सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना है. मौके पर अगम राम, केसी दत्ता, दिल मोहम्मद, गोपालदास, जिप बादल बावरी, मुखिया हीरामणि टुडू, मुखिया रमेश गोप, षष्टि सिंह, असीम दे, गौतम दौसोंधि, गणेश बाउरी,नमिता महतो, कार्तिक मंडल,साधन भारती आदि अन्य लोग उपस्थित थे.