पूर्व मंत्री राजा पीटर मामले की उच्च स्तरीय कमेटी से जांच हो, विधायक कमलेश सिंह को मिले मंत्री पद : मुरली मनोहर

धनबाद :  राजनीतिक षड्यंत्र के तहत पूर्व मंत्री राजा पीटर को जेल भेजा गया है. मामले की जांच उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा कराई जानी चाहिए. झारखंड राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस इसे लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी. उक्त बांते राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखण्ड प्रभारी मुरली मनोहर पांडेय ने यहाँ सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा धनबाद के कोयला खदानों में आउट सोर्सिंग कंपनियां बाहरी लोगों से काम ले रही है जबकि स्थानीय को नजर अंदाज किया जा रहा है.

पार्टी की मांग है कि आउट सोर्सिंग कंपनी में 20 प्रतिशत स्थानीय युवाओ को रोजगार मिले. उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानून किसानों के खिलाफ है. बिल वापस लेने की मांग को लेकर आगामी 19 जनवरी को पार्टी झारखण्ड के सभी जिलों के उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौपा जाएगा और जरूरत पड़ने पर सड़कों पर उतरेगी. उन्होंने कहा झारखण्ड के मुख्यमंत्री से पार्टी मांग करती है कि विधायक कमलेश सिंह को मंत्री पद मिले. उन्होंने कहा एनसीपी के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में संगठन विस्तार पर व्यापक चर्चा के साथ सदस्यता अभियान एवं राज्य में एक बड़ा सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय किया गया.

कार्यक्रम 20 फरवरी को निर्धारित की गई है. समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे. कार्यक्रम स्थल की घोषणा पार्टी जल्द करेगी. उन्होंने आगे बताया पार्टी विवेकानंद जयंती के अवसर पर परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुवात कर दी है. प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर प्रसाद, जिला अध्यक्ष सोहराब अली, युवा अध्यक्ष धनंजय सिंह, महासचिव उमेश गोस्वामी कोल्हान प्रवक्ता राजीव ओझा, अल्पसंख्यक अध्यक्ष नसीम अख्तर, गुलाम अंसारी, फिरदोश खान, रोहित यादव, विश्वजीत सिंह, सुजीत कुमार, नीरज सिन्हा, विशाल, अरुण पाठक उपस्थित थे.