झारखंड में कोरोना का चौथा केस, रांची के हिंदपीढ़ी की महिला में पाया गया संक्रमण

रांची. झारखंड में सोमवार को कोरोनावायरस का चौथा संक्रमित मरीज मिला. संक्रमित मरीज 54 साल की महिला है, वो रांची के हिंदपीढ़ी इलाके की रहनेवाली है.

स्वाथ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. यह महिला मरीज हिंदपीढ़ी की ही पॉजिटिव मिली मलेशिया की महिला के डायरेक्ट कांटेक्ट में आई थी. जहां मलेशिया मूल की महिला रह रही थी, उससे तीन घर छोड़ कर इसका घर है.

महिला मरीज शनिवार को रिम्स में जांच कराने पहुंची थी. महिला को आइसोलेशन वार्ड से कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है.

मरीज के संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. 

झारखंड में सबसे पहले 31 मार्च को हिंदपीढ़ी में मलेशियाई मूल की महिला में कोरोना का संक्रमण पाया गया था. दो अप्रैल को राज्य में दूसरा मरीज हजारीबाग में जबकि पांच अप्रैल को तीसरा मरीज बोकारो में मिला इस तरह कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या प्रदेश में 4 हो गयी है. इनमें तीन महिलाएं हैं.