जेएमएम जिला उपाध्यक्ष ने आदिवासी क्षेत्र दाड़दाहा में किया खाद्य सामाग्री का वितरण

धनबाद. धनबाद के बलियापुर अंचल अंतर्गत आदिवासी बहुल क्षेत्र ग्राम दाड़दाहा में जेएमएम धनबाद जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों के बीच चावल, दाल, तेल, आलू, प्याज, नमक, साबुन और मसाले का वितरण किया.

पैकेट में 5 किलो चावल, 2 किलो आलू, 1/2 किलो तेल,दाल सहित साबुन,नमक एवं मसाला शामिल है. बताते चले कि लॉक डाउन के कारण इस गांव में रहने वाले बहुत ऐसे परिवार है जिन्हें  खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी थी.

इस आदिवासी बहुल गांव में अबतक गरीब ग्रामीणों को खाने पीने के लिए कोई भी सरकारी मदद नही पहुंचाई गई है. ऐसे में गांव के रहने वाले टार्जन हेम्ब्रम और अब्दुल कादिर ने ऐसे परिवारों को राशन मुहैया कराने के लिये जेएमएम धनबाद जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह को बताया.

मुकेश सिंह तुरंत ग्राम दाड़दाहा पहुंच कर गरीब परिवार को राशन देकर मदद किया.   उन्होंने कहा कि इस संकट के समय किसी को भूखा नही रहने दिया जाएगा और जहाँ भी इस तरह की समस्या होगी वे हर संभव मदद करेंगे. मौके पर गांव के टार्जन हेंब्रम, रमेश मरांडी, ललित हेम्ब्रम, कर्मदेव  मुर्मू, साहेब हेम्ब्रम, राजकुमार मुर्मू, महेश्वर हेम्ब्रम मौजूद रहे.