गोमो : चैता में किशोर के शव मिलने से फैली सनसनी,चार दिनों से था लापता

गोमो : हरिहरपुर थाना क्षेत्र के चैता गांव के कुएं में 14 वर्षीय किशोर का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

मृतक की पहचान चैता के राय टोला निवासी जीवनधन राय के पुत्र छुट्टु राय के रूप में की गई वह पिछले चार दिनों से लापता था. जिसकी शिकायत मृतक के परिजनों द्वारा स्थानीय थाना में की गई थी.

शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए गए तो उन्होंने पाया कि गांव के समीप रेलवे लाईन के निकट वाले कुएं में एक किशोर का शव है.

कुंआ में शव मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह चारो ओर फैल गई जिसके बाद वहां लोगों की काफी भीड़ जुट गई. खबर पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान की.

शव मिलने की खबर ग्रामीणों द्वारा हरिहरपुर पुलिस को दिया गया जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को कुंए से बाहर निकाला.

पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया के बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने में जुटी है. मृतक दो भाई और दो बहन था. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.

Web Title : GOMOH : SENSATION SPREAD OVER TEENS BODY FOUND IN CHAITA, HAD BEEN MISSING FOR FOUR DAYS

Post Tags:

Gomoh news