प्रकाश पर्व के रूप में मनाई गई गुरु गोविंद सिंह की जयंती

धनबाद : गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर  बैंक मोड़ के  गुरुद्वारा में  प्रकाश पर्व का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें  सिख समुदाय  पूरे हर्षोल्लास के साथ  सकीर्तन  तथा अन्य आयोजन किया गया. मौके पर सिख समुदाय के लोगो ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

जिले में गुरुद्वारों को आकर्षक विद्युत साज सज्जा किया गया है. अरदास, भजन, कीर्तन के साथ लोगो ने माथा टेका. मौके पर कोरोना काल के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजन में लोग लगे रहे.   मालूम हो कि पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गोबिंद सिंह जी का जन्म पटना साहिब में हुआ था. धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान कर देने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. सिख समुदाय के लोग इसे गुरु गोबिंद​ सिंह के प्रकाश पर्व के रुप में मनाते हैं.