यातायात पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान, नियम तोड़ने वालों से वसूला जुर्माना

धनबाद : शहर के श्रमिक चौक के समीप जिला यातायात पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. जिसके तहत वाहन चालकों का हेलमेट, गाड़ी के कागजात, सीट बेल्ट, मास्क जैसी जरूरी चीजों की जांच की गई.  

यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले से ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला गया. मालूम हो कि राज्य में सड़क सुरक्षा माह के तहत दो दिन पूर्व ही उपायुक्त और जिले के वरीय अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के शुरुआती दो दिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को फूल और अन्य तरीके से जागरूक किया गया है.  

उसके बावजूद अगर यातायात नियमों का पालन करने में वह असफल दिखते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसके तहत श्रमिक चौक में जिला यातायात पुलिस के नेतृत्व में कई वाहन चालकों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया और उनसे जुर्माना वसूला गया.