ट्रेनों के संभावित परिचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता बढ़ी, स्वास्थ्य कर्मीयों को दिया प्रशिक्षण

धनबाद : रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के संभावित परिचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अपनी सतर्कता को बढ़ा दिया है. रेलवे स्टेशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना काल से ही सक्रिय है. ऐसे में ट्रेनों के संभावित परिचालन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अपनी टीम को रेलवे स्टेशन में यात्रियों की स्वास्थ्य जांच का निर्देश जारी किया है. इसके तहत प्रतिनियुक्त सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.

मौके पर ट्रेनों में सवार होने वाले तथा उतरने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए नियम कानून बताया. मौके पर मौजूद प्रभारी डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग रेलवे स्टेशन पर महामारी से शहर को बचाने के लिए पूरी तरह सतर्क है. सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.