हिमाचल पुलिस ने साइबर अपराधी को दबोचा

निरसा. हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने निरसा पुलिस के सहयोग से पीठाकयारी गांव में मंगलवार को  छापामार बाबू लाल रविदास को गिरफ्तार किया. इसके पूर्व गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला सोहित रविदास  को निरसा थाना क्षेत्र गोपालगंज से एवम रोशन अग्रवाल को कतरास से गिरफ्तार कर उक्त दोनों को  कांड संख्या 187 /19  को जेल भेजा जा चुका है.   

उक्त जानकारी देते हुये  हिमाचल प्रदेश  पुलिस के डीएसपी सत्या सिंह ने प्रेस को बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर बाबूलाल रविदास को भी  निरसा के पीठकीयरी गावँ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इन लोगों के ऊपर चार मामले में 18 लाख रुपये के गबन का आरोप है.  

झारखंड और बंगाल में तहकीकात किया जा रहा है. अपराधी के पास से गबन के दौरान इतेमाल किये गए  मोबाइल को जब्त किया है अभी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और आशा है कि इस साइबर ठगी से संबंधित जितने भी लोग इस गैंग में संलिप्त है वह कानून के हाथों से बच नहीं पाएंगे और बहुत जल्द कानून के शिकंजे में होंगे.