आईएसओ सर्टिफाइड हुआ धनबाद स्टेशन

धनबाद. धनबाद स्टेशन आईएसओ सर्टिफाइड हुआ. क्लीन और हाईजीनिक इनवायरमेंट के लिए यह अवार्ड दी जाती है. सोमवार को इंटरनेशनल एक्यूरेट सर्टिफिकेशन नामक संस्था ने आईएसओ 14001-2015 प्रमाणपत्र धनबाद स्टेशन प्रबंधक रत्नेश कुमार को प्रदान किया है. डीआरएम अनिल कुमार मिश्र ने यह प्रमाण पत्र सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय, सीनियर यांत्रिक इंजीनियर गौरव कुमार, संस्था से प्रदीप कुमार की उपस्थिति में स्टेशन प्रबंधक को प्रदान किया. स्टेशन एवं आसपास के वातवरण को स्वास्थ्यवर्धक बनाने में मिली सफलता के मद्देनजर धनबाद स्टेशन को यह प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है. धनबाद स्टेशन परिसर में साफ-सफाई, सोलर लाइट, एलईडी लाइट, बायो टॉयलेट, प्लांटेशन, सौन्दर्यकरण, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ी, सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, पार्किंग का सुगमता पूर्वक संचालन आदि ऐसे कई प्रयास यहाँ हुए है. इन सब के अलावे स्टेशन को व्यवस्थित करने के प्रयासों में एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर सुगमता से पहुँचना, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, सीसीटीवी से निगरानी, जांच पड़ताल की व्यवस्था मुहैया कराई गई है. यहाँ आने जाने वाले यात्री, रेल कर्मी सभी को एक अच्छा वातवरण का अनुभव मिल रहा है. इन्ही सब पैमाने पर संस्था ने स्टेशन को आईएसओ प्रमाणपत्र प्रदान किया है.