कुमारधुबी रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर अवैध कब्जा धरियो को हटाया

रिपोर्ट- बंटी झा

कुमारधुबी :- सोमवार के सुबह निरसा सीओ एमएन मंसूरी ने कुमारधुबी चौक साथ कुमारधुबी जीटी रोड स्थित दर्जनों अवैध दुकान को हटवाया.

आपको बता दे कि कुमारधुबी रेलवे ओवर ब्रिज के एप्रोच रोड निर्माण को लेकर कुमारधुबी चौक एवं कुमारधुबी जीटी रोड स्थित सभी अतिक्रमण किये गए दुकानदारों तथा अवैध कब्जा किये गए लोगों को एक सप्ताह पूर्व ही आम सूचना देकर हटाने को कहा गया था. जबकि अवैध कब्जा धारियों ने सोमवार को स्वतः ही खाली कर देने की बात कही थी. वही सोमवार की सुबह जैसे ही सीओ एमएन मंसूरी ने विकास कार्य मे लोगों से मदद करने की अपील की. कहा कि यह ओवर ब्रिज यहां के लोगों की प्रमुख मांग थी. इसे पूरा होते ही कुमारधुबी विकास की दिशा में एक कदम आगे की ओर अग्रसर हो जाएगा. कुमारधुबी चौक पहुंचे. सभी दुकानदारों ने स्वयं दुकान खाली करना शुरू कर दिया. मौके पर आसनसोल रेल मंडल के अधिकारी, कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी तथा कुमारधुबी ओपी प्रभारी संदीप बाघवार व पुलिस बल मौजूद थे.