शिवलीबाड़ी में जिप सदस्य पिछले 5 माह से लगातार लोगों को दे रहे है पेयजलापूर्ति की सेवा

निरसा(बंटी झा) : एगारकुण्ड प्रखंड के शिबलीबाड़ी उत्तर पंचायत अंतर्गत रहमतनगर और अली मोहल्ला में पेयजल की गंभीर समस्या है. जिसको देखते हुए जिप 29 के सदस्य ग़ुलाम कुरैशी ने अपने निजी मद से इस भीषण गर्मी में लगातार क्षेत्र में जल टैंकर के माध्यम से पानी देने का काम कर रहे है. मंगलवार को अली मोहहला में जल टैंकर आने से लोगों में काफ़ी खुशी देखी गयी. जिसको लेकर ग्रामीणों ने ग़ुलाम कुरैशी को धन्यवाद दिया. मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई सालों से हमलोग मजबूरी में ईसीएल खदान का गंदा पानी का प्रयोग घर में कर रहे हैं.   ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि इस क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य के द्वारा लोगों को लाभ मिल रहा है. यहां पानी के समस्या को देखते हुए पिछले पांच महीने से मो गुलाम कुरैशी के द्वारा लगातार टैंकर के द्वारा शुद्ध पीने का पानी दिया जा रहा है.   इस समस्या पर अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई भी पहल नहीं किया गया है. वही जिला परिषद सदस्य ग़ुलाम कुरैशी ने कहा कि मेरे द्वारा निजी खर्च से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की जा रही है. इस बीच में जिला परिषद के आंतरिक मद से भी हर पंचायत में पेयजल आपूर्ति की गई है. इस समस्या पर पंचायत के जनप्रतिनिधि के द्वारा ग्रामीणों को कोई मदद नहीं मिला है. मुझे उम्मीद है क्षेत्र की जनता ने हमें जिस मकसद से यहां जिला परिषद के रूप में चुनाव में जीत दिलाई है उस जगह मैं लोगों के उम्मीद में खड़ा उतरु.