कोरोनावायरस को देखते हुए भाजपा नेत्री रागनी सिंह ने उपायुक्त को सौपी एक लाख एक हजार की सहायता राशि

धनबाद : कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में जारी लॉक डाउन के बीच अब विधायक, सांसद और जन प्रतिनिधि भी  सरकार के सहयोग में जुटे दिखाई दे रहे हैं. कहीं भोजन का पैकेट बांटा जा रहा है, तो कहीं लोगों को पानी जैसे जरूरी सामान भी बांटे जा रहे है. इन्ही सब कार्यों  के बीच झरिया से पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह की पत्नी तथा भाजपा नेत्री रागिनी सिंह शनिवार को उपायुक्त आवास पहुंची. जहां जनता को मदद पहुंचाने के लिए एक लाख एक हजार रुपये की सहयोग राशि उन्होंने उपायुक्त अमित कुमार को सौंपा.

रागिनी सिंह ने बताया कि देश और विश्व के समक्ष कोरोनावायरस की संकट आई हुई है. जो धर्म व मजहब से दूर इंसानों को निगल रही है. ऐसे में हम तमाम देशवासियों, कोयलांचल वासियों का फर्ज बनता है कि जरूरतमंद और मजबूर तबके का ध्यान रखें. किसी को भी भूखे पेट सोने की नौबत ना पड़े. इसलिए उन्होंने धनबाद उपायुक्त अमित कुमार के माध्यम से एक लाख एक हजार रुपए की सहयोग राशि जनता को समर्पित किया है.