आईपीओ रोकने के लिए बीमा कर्मचारी संघ ने धनबाद विधायक को दिया ज्ञापन

धनबाद. बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल के धनबाद इकाई के सदस्यों ने धनबाद विधायक राज सिन्हा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञात हो कि भारत सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर बेचने के लिए बजट में प्रस्ताव पारित किया है. लगभग पांच से दश प्रतिशत एल आई सी का शेयर बेचने की बात है. इसके विरोध में पूरे देश में संघ द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है.  

विधायक राज सिन्हा ने  संघ को आश्वाशन दिया है कि  इस ज्ञापन के आधार पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे. पूरे भारत के लोगों का एलआईसी पर विश्वास है.

संघ के संयुक्त सचिव हेमंत मिश्रा एवं नीरज कुमार ने बताया कि एल आई सी के विनिवेशीकरण देश के हित में नहीं है. एल आई सी 1956  में पांच करोड़ से काम शुरू किया था जो आज  32 लाख करोड़ की परिसंपत्ति के साथ भारत की सबसे बड़ी वित्तिय संस्था के रूप में काम कर रही है. शेयर बेचना देश हित में नहीं है. मौके पर संघ के हेमंत मिश्रा नीरज कुमार, सुरेश कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.