जीवन बीमा राष्ट्रीयकरण दिवस पर बीमा कर्मचारी संघ का मानव श्रृंखला रैली

धनबाद. धनबाद सहित पूरे देश में जीवन बीमा व्यवसाय के राष्ट्रीयकरण की 65 वी वर्षगांठ मनाई जा रही है.   केंद्रीय सरकार आई पी ओ के माध्यम से एल आई सी की निजीकरण के रास्ते पर ले जाना चाहती है. बीमा कर्मचारी संघ एल आई सी में आई पी ओ का जोरदार विरोध कर रहा है.

इसी क्रम में शाम रणधीर वर्मा चौक पर संघ द्वारा मानव श्रृंखला बना कर आई पी ओ का जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा जिला के सभी शाखाओं के संघ के सदस्यों ने शहर के विभिन्न जगह पर मास्क वितरण किया. मानव श्रृंखला में धनबाद शाखा एक, धनबाद शाखा दो, झरिया शाखा, धनबाद शाखा  चार, वेतन बचत योजना शाखा, एवं गोविंदपुर शाखा के सेंकड़ों सदस्यों ने भाग लिया.

संघ के संयुक्त बीसी सचिव हेमंत मिश्रा एवं नीरज कुमार ने बताया कि बीमा कर्मचारी संघ एलआईसी में आई पी ओ का जोरदार विरोध कर रहा है. एल आई सी में आई पी ओ आना देश हित में नहीं है.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हेमंत मिश्रा, नीरज कुमार, सुरेश कुमार, अमित कुमार, अमरजीत रजबंगशी, सुबीर राम, बीरेंद्र बोराट, कैलाश दास, देबू  चौधरी, अलगू बीसी प्रशाद, आदि उपस्थित थे.