नप चिरकुंडा के सभागार में लाभुकों का हुए रद्द PM आवास को ले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक हुई सम्पन्न

चिरकुंडा(बंटी झा) : चिरकुंडा नगर परिषद के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बैठक सम्पन्न हुआ.  

बैठक में नप चिरकुंडा क्षेत्र में 35 लाभुकों के किसी कारणों से रद्द हुए पीएम आवास को लेकर जानकारी दी गयी.  

बैठक में उत्तरी छोटा नागपुर एवं संथाल परगना का सामूहिक रूप से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी साथ सिटी मैनेजर और सभी वार्ड पार्षद को बैठक में उपस्थित होने कहा गया था.

बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया गया. बैठक मर वैसे लाभुक जिनका पीएम आवास किसी कारणवश रद्द हुआ है. वैसे लाभुक अपने आवास निर्माण का कार्य दोबारा शुरू करने चाहते है तो उन्हें 30 जनवरी तक पीएम आवास निर्माण कार्य शुरू करते है तो उनका डाटा रद्द हुए सूची से हटाकर पुनः नए सोची से जोड़ दिया जाएगा और नगर विकास सेवा आवास विभाग में भेजा जाएगा. बैठक में नप अध्यक्ष डब्लू बाउरी, उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, ईओ एमएन मंसूरी,सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन और नप चिरकुंडा के सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे.