बीमा कर्मचारी संघ ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

धनबाद. भारतीय जीवन बीमा निगम के 64 वां साल पूरे होने पर बीमा सप्ताह के अवसर पर बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल के धनबाद इकाई - दो की ओर से कोरोना काल में उत्कृष्ट काम करने वाले एलआई सी के अभिकर्ता, विकास अधिकारी एवं सीएलआईए के अभिकर्ता को सम्मानित किया गया.

अभिकर्ता एवं विकास अधिकारी के बीच जो प्रीमियम में प्रथम एवं  पालिसी संख्या में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उन सारे को संघ द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद शाखा दो के शाखा प्रबन्धक एवं कर्मचारियों के हाथों विकास अधिकारी मनोज कुमार एवं यू एस पांडे को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

इसके अलावा सीएलआईए के अभिकर्ता नयन कुमार कमल एवं अखिलेश कुमार को भी मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया. अभिकर्ता गोलक सर एवं पूनम श्रीवास्तव को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि धनबाद शाखा दो के शाखा प्रबन्धक बी के पांडे ने सभी को बधाई दी.

संघ के संयुक्त सचिव नीरज कुमार ने बताया कि  कोरोंना  की इस विकट परिस्थिति में घर से बाहर निकल  कर  अधिकारी, कर्मचारी द्वारा अपना कार्यालय में सेवा देना एवं विकास अधिकारी एवं अभिकर्ता द्वारा बीमा लाना बहुत ही मुश्किल काम था. जो सारे ने सफलता पूर्वक करके दिखाया.  

इस कार्यक्रम में प्रबीर चौधरी, सुब्रत मजूमदार, अजय संकर तिवारी, महेंद्र पांडे, देवब्रत मुखर्जी, बिशु चैटर्जी जोगेश्वर राम चंदन झा लोकेश नारायण, अभिषेक, कनैया, युवराज, नयन, शिशिर, अंकिता, राधिका, अमरनाथ चौधरी, मनीषा उपस्थित थे.