झामुमों ने चलाया सदस्यता अभियान अन्य दल को छोड़ दर्जनों लोग झामुमों का सदस्यता लिया

निरसा(बंटी झा) : झामुमों के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में धनबाद जिला परिषद 29 के सदस्य गुलाम कुरेशी शामिल होकर अभियान को मजबूत कर दिया.   दरअसल एगारकुंड प्रखंड अंतर्गत कालीमाटी पंचायत अंतर्गत बाउरी टोला में झामुमों के एगारकुण्ड प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ सोरेन ने रविवार को सदस्यता अभियान चलाया जहां अभियान धनबाद जिला परिषद 29 के सदस्य सह झामुमो के युवा नेता मो गुलाम कुरैशी शामिल हुए. अभियान में झामुमों के दोनों नेताओं के साथ दर्जनों लोग थे. जहां सैकड़ों महिलाएं व पुरूष अन्य दल को छोड़कर झामुमो का सदस्यता लिया. ख़ास कर अभियान में युवा साथियों ने भाजपा और मासस छोड़कर झामुमो की सदस्यता ग्रहण किया. शामिल हुए नए सदस्यों का कहना है कि हमलोग राज्य की हेमंत सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर इस पार्टी में आये है और आने वाले विधानसभा चुनाव में झामुमो को ही समर्थन करेंगे. राज्य की हेमंत सरकार ने हम गरीबों को वैसे सभी योजनाओं का लाभ दिया है जो पिछले की सरकार में नहीं मिली थी. पिछले की सरकार में हम लोग के साथ भेदभाव किया गया था वर्तमान सरकार हम गरीबों के लिए कई प्रकार की योजनाएं लाई है अभी हाल में ही सरकार ने हजारों लोगों को रोजगार दिया है आने वाले 2024 के चुनाव में फिर हमारे हेमंत दादा ही मुख्यमंत्री बनेंगे.   अभियान में रंगलाल बाउरी, पप्पू कुमार, राकेश बाउरी, गणेश बाउरी, मनोज बाउरी, राजा बाउरी, उत्तम बाउरी, गौतम बाउरी, रमेश सहानी, दिनेश सहानी, तापस बाउरी, सुनील बाउरी, विकास बाउरी, बिमल बाउरी, सुरेश बाउरी, बापू लोहार, सुजित पंडित, शंभू बाउरी, उज्जवल बाउरी, शिबू बाउरी, बिशु बाउरी, अजय बाउरी, शशिकला देवी, कविता बाउरी, माधुरी बाउरी, सरस्वती बाउरी, सूझता बाउरी, सीमा बाउरी, मंजू बाउरी, संगीता बाउरी, मालती देवी, सीता बाउरी, राखी बाउरी, किरण देवी, सावित्री देवी, गीता बाउरी, ममता देवी, सुनीता बाउरी एवं अन्य ग्रामीण मौजुद रहे.