झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति ने किया उपलब्धि प्राप्त युवाओं को सम्मानित

धनबाद : भूगर्भीय आग और भू-धंसान की समस्या से जूझ रहे और विस्थापन के मुहाने पर खड़े ऐतिहासिक शहर #झरिया के लिए बीते दो दशकों से भी अधिक समय से संघर्षरत संस्था झरियाकोलफिल्ड बचाओ समिति ने रविवार (12 जनवरी) को एक विचार गोष्ठी-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया.

झरिया की समस्या और उसके समाधान पर प्रबुद्ध लोगों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए. इस मौके पर सामाजिक, शैक्षणिक, पत्रकारिता, चिकित्सा, विज्ञान एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया.  

सिटी लाइव के डिप्टी न्यूज एडिटर प्रशांत कुमार झा व सब एडिटर सह न्यूज़ एंकर शिल्पा सिंह को भी समिति ने सम्मान से नवाजा. सम्मान पाने वालों में देव कुमार वर्मा,  डॉ. आशीष बजाज, अमरेश सिंह, प्रयास इण्डिया BIT सिन्दरी, रोटी बैंक धनबाद, अंकित राजगढ़िया, शिल्पा सिंह, कोनिका लायक, कुमार गौरव, लक्ष्य शिक्षा विकास संस्था, गोविंदपुर, ह्यूमैनिटि हेल्पिंग हैंड्स, धनबाद, पायल प्रिया, हमारा हाथ आपके साथ, तोपचांची, जीवन सहयोग, झरिया, इंद्रजीत कुमार, युवा शील्ड कल्याण संस्था भूली, यूथ कॉन्सेप्ट, झरिया, फास्ट फारवर्ड इण्डिया  ISM धनबाद, शब्बीर हुसैन, राणा घोष एवं प्रवीर कुमार के नाम भी शामिल हैं.  

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक अनिल हंसराज जैन, मुरारी शर्मा, नितेश ठक्कर, हितेश ठक्कर, अविनाश कुमार, शिवबालक पासवान की अहम भूमिका रही.