झारखंड विकास संघ एवं दामोदर बचाओ आंदोलन के तहत जोड़िया का सर्वे 

सिंदरी : जल संचय अभियान एवं प्रदूषण से मुक्त दिलाने हेतु झारखंड विकास संघ, दामोदर बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता ने धनबाद झरिया काली जोड़ियां नदी, रेलवे स्टेशन एवं लोक़ो  रेलवे का निकासी पुराना बाजार, स्टेशन रोड टिकिया पाड़ा, मनाईटांड़, चांदमारी, बेड़ा, चीना कोठी से वापस नदी झरिया घनुवाडीह पुल, लोदना पुल समेत कई स्थानों का सर्वे किया 

जल संचय एवं जल संरक्षण के अध्यक्ष अरुण राय ने कहा कि धनबाद से दसरा घाट नदी काली जोड़ियां की लंबाई लगभग 25 किलोमीटर है  जो पहले डेढ़ सौ सौ से लेकर के 200 फीट तक थी. पूरे  धनबाद की गंदगी उसी जोड़ियां में जाता हुआ वह दामोदर में विलय होता है, परंतु आज तक किसी नेतृत्व में किसी नेता ने या किसी समाजसेवी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने बताया हमारे कार्यकर्ता जमीन तक इसका सर्वे कर अपनी रिपोर्ट पर्यावरण विभाग को जल विभाग को भेजने का काम करेंगे जिला प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपेंगे.

इस कार्यक्रम में जल संचय एवं जल संरक्षण के अध्यक्ष अरुण राय, प्रभारी प्रभाष अग्रवाल, सह प्रभारी पप्पू पंडित, एवं गणेश साव,, सुनील कुमार उरांव, भरघुनाथ भगत, अशोक सिंह, मुकेश सिंह, धर्मजीत चौधरी,, विकास साव आदि की भूमिका महत्वपूर्ण है.