आर्म्स एक्ट मामले में कुमारधुबी पुलिस ने चार युवकों को भेजा जेल

कुमारधुबी(बंटी झा) :- गुप्त सूचना के आधार पर कुमारधुबी पुलिस ने पिस्टल के साथ शुक्रवार को एक युवक  टीपू यादव को गिरफ्तार किया. जिसके निशानदेह पर तीन और युवक को पुलिस ने छापेमारी कर अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया.  

जिसके बाद निरसा एसडीपीओ विजय कुमार, चिरकुंडा थाना प्रभारी सालो हेम्ब्रम, कुमारधुबी ओपी प्रभारी पुरूषोत्तम कुमार एवं गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी बीएन सिंह ने भी अलग अलग पूछताछ की. शनिवार को सभी चारो आरोपियों को कुमारधुबी पुलिस ने कांड संख्या-224/20, धारा -25(1-A)/25(1-AA)/26(2)/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बरडंगाल से टीपू यादव, भाजयुमो के एग्यारकुंड मण्डल अध्यक्ष बरडंगाल से जय तिवारी. वही पंचमोहली गाँव से भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक कुमार साव एवं चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डूमरकुंडा से राहुल सिंह चारो युवक आर्म्स  सप्लायर व लेनदेन का धंधा करते थे. पुलिस द्वारा पूछताछ में चारो युवक एक दूरसे के साथ संपर्क में रहते थे. और आर्म्स सप्लायर के धंधे में शामिल थे. वही सूत्रों के अनुसार आर्म्स सप्लायर मामले में पुलिस दो  अन्य की तलाश कर रही है. जिसको लेकर छापेमारी जारी है.