शक्ति मंदिर में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी, सिर्फ मंदिर कमिटी के लोग हुए शामिल

धनबाद. लोहड़ी का पर्व बुधवार को शक्ति मंदिर में पारंपरिक रूप से मनाया गया. जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर में 7:30 बजे लोहड़ी प्रज्वलित की गई.   मकर संक्रांति से पहले मनाए जाने वाले इस त्योहार में सिख एवं पंजाबी समुदाय के लोग आग जलाकर प्रकृति की पूजा करते हैं. इस दौरान सभी ने परंपरागत तरीके और खुशी के गीतों के बीच लोहड़ी मनाई.  

आग में तिल, गजक, मूंगफली, गुड़ और गन्ना चढ़ाते हुए लोहड़ी का गीता गाया. हर किसी के चेहरे पर खुशी नजर आयी. वही इस साल कोरोना को देखते हुए साधारण तरीके से लोहड़ी मनाई गई. केवल मंदिर कमिटी के लोग ही कार्यक़म में शामिल हुए. इस वर्ष किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक़म का आयोजन नहीं किया गया था.