कुमारधुबी K.M.C.E.L कारखाना को खरीदने वाली मेसर्स एपिकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने आक्सन में दिए पैसे को मांगा वापस

निरसा(बंटी झा) :  धनबाद जिला के कुमारधुबी स्थित वर्षो से बंद K. M. C. E. L  कारखाना पिछले वर्ष नीलामी हुई थी. जिसे पश्चिम बंगाल के मेसर्स एपिकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लगभग एक सौ बारह करोड़ में लिया गया था. लेकिन नीलामी के बाद फिर एक बार कारखाना पर ग्रह मंडरा रहा है. नीलामी हुए K. M. C. E. L को खरीदने वाली मेसर्स एपिकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा आक्सन में दिए पैसे को वापस मांगे जाने के लिये मिसेज शिल्पी  सांडिल गाडोडिया द्वारा अर्जी दी है. जिसमे उन्होंने कहा है कि एग्रीमेंट के अनुसार आक्सन हुए सारी संपत्ति को लिक्विडेटर द्वारा सौंपे जाने को कहा गया था. परंतु उक्त संपत्ति को आज तक सुपुर्द नही किया गया. जिसमें कारण हमें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसलिए आक्सन के पैसे को वापस किया जाय. कंपनी द्वारा आक्सन के पैसे मांगे जाने पर कोर्ट ने लिक्विडेटर से इस संबंध में अपना पक्ष रखने को कहा है.