विधायक राज सिन्हा की पहल पर सात दिनों से जारी माडा कर्मियों की हड़ताल खत्म

धनबाद. बकाए वेतन मान और छठे वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर पिछले 7 दिनों से हड़ताल पर बैठे माडा कर्मियों ने आज धनबाद विधायक राज सिन्हा की पहल की पहल के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया. विधायक ने जिला प्रशासन के साथ कर्मियों की  मध्यस्थता कराते हुए   लोगो को हो रही पानी की समस्या को देखते हुए  कर्मियों को हड़ताल स्थगित करने का आग्रह किया था जिसे माडा कर्मी मानते हुए अपनी हड़ताल स्थगित कर दी.  

जिला प्रशासन धनबाद विधायक राज सिन्हा के बीच मानक कर्मियों की वार्ता के बाद 1 महीने के वेतन पर और छठे वेतनमान को लागू करने के आश्वासन के बाद हड़ताल को कर्मियों ने वापस ले लिया. जिसके बाद कर्मी पानी की सप्लाई देने में लग गए.

बता दे कि माडा कर्मियों के हड़ताल के कारण झरिया कतरास पुटकी सहित क्षेत्रों के 12 लाख की आबादी प्रभावित हो रही थी. जिसको देखते हुए माडा संयंत्र को चालू करने के लिए जिला प्रशासन ने पीएचईडी और नगर निगम को लगाया था.

लेकिन माडा संयंत्र को पीएचईडी माडा संयंत्र चालू करने में असफल रहा था जिसके बाद से जिला प्रशासन माडा कर्मियों की हड़ताल तोड़वाने के प्रयास में लगा था.