मैथन चिरकुंडा व पंचेत बार्डर पर दंडाधिकारी और पुलिस होंगे तैनात, पान मसाला व गुटखा वाहनों का करेंगे जांच, आदेश जारी

चिरकुंडा(बंटी झा) : जिले में बढ़ते पान मसाला, गुटखा विक्री पर रोक लगाने में जिला प्रशासन ने कोरोना के बाद फिर एक बार झारखंड बंगाल बार्डर पर दंडाधिकारी और पुलिस बल को तैनात करेंगे.  

आदेश जारी करते हुए कहा गया है पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड बंगाल बार्डर  के चिरकुंडा, पंचेत और डीबुदिह चेक पोस्ट पर बंगाल से झारखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों को जांच किया जाएगा. सुबह 6 से 2 बजे तक  2से10 बजे तक और रात्रि10से सुबह 6बजे तक बंगाल से सटे तीनो चेक पोस्ट पर तीन पाली में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल मौजूद रहेंगे.  

वही वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में चिरकुंडा बार्डर पर निरसा अंचलाधिकारी एम एन मंसूरी, डीबुडीह चेक पोस्ट मैथन में एग्यारकुण्ड बीडीओ ललित कुमार सिंह और पंचेत बार्डर के वरीय प्रभारी कलियासोल बीडीओ के बनाया गया है.

 जाँच के दौरान किसी वाहनों पर संदेश होने पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित करेंगे.

वही अदिति सिंह खाध सुरक्षा पदाधिकारी धनबाद को नोडल पदाधिकारी के रुप मे नियुक्त किया गया है.