ईसीएल मुगमा क्ष्रेत्र में ब्याप्त अनियमितता के खिलाफ 18 जून को प्रदर्शन को ले किया गया बैठक

रिपोर्ट, बी के सिंह

निरसा : मुगमा क्षेत्र में श्रमिकों का शोषण सीएसआर योजना के तहत ब्याप्त लूट खसोट एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ यूनियन एवं मंच की ओर से आगामी 18 जून को बैजना कोलियरी में  धरना प्रदर्शन करने का निर्णय बैठक में लिया गया.   साथ ही ग्रामीणों की समस्या को लेकर निरसा विधान सभा के तीनों प्रखंड निरसा, कलियासोल एवमं एग्यारकुण्ड प्रखंड पर भी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष सुबोध रवानी ने की. बैठक में मुख्य रूप से ईसीएल जोन के अध्यक्ष सह  विनोद विचार मंच के संयोजक उमेश गोस्वामी उपस्थित थे.   श्री गोस्वामी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुगमा क्षेत्र में श्रमिकों का शोषण सीएसआर योजना के तहत लूट एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ यूनियन एवं मंच की ओर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा.   श्री गोस्वामी ने  कहा कि आयोजित  कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप से टुंडी विधायक राज किशोर महतो के पुत्र सह बीसीसीएल जोन के अध्यक्ष  रजनीश कुमार महतो उपस्थित रहेंगे. बैैैहक में  प्रदीप महतो, जितेन मोदी, गणेश रवानी, जितेंद्र पांडे, शंकर भुइया, छात्र बली भुईयां, प्रवीण महतो, मिंटू कुमार, अशोक कुमार घाटी, राकेश कुमार, नारायण किस्कू,   अजीत महतो, प्रभु नोनी, मंटू  गोप सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे.