चिरकुंडा थाना परिसर में सुरक्षा को ले आवश्यक बैठक, इंस्पेक्टर ने कहा निसंकोच ले पुलिस का सहयोग

चिरकुंडा(बंटी झा) : चिरकुंडा थाना परिसर मे इंपेक्टर्स प्रभात कुमार सिंह व चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स चिरकुंडा के प्रतिनिधियों के साथ सुरक्षा बैठक किया गया. इंस्पेक्टर प्रभात कुमार सिंह ने कहा वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार आर्थिक अपराध नियंत्रण

व सुरक्षा को लेकर एक आवश्यक बैठक की गयी. जिसमे कई विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. जिसमे व्यवसायी प्रकोष्ठ के लोग मौजूद रहे. क्षेत्र में अपराध ना हो इसको लेकर हम जागरूक रहे. आप पैसों के लेनदेन में पुलिस का सहयोग अवश्य ले. पुलिस अपने गाड़ियों से आपके गंतत्वय स्थान तक पहुचा जाएगी. बैंक से आते जाते वक्त रास्ते मे किसी परिचित अपरिचित व्यक्ति से संपर्क नही करना है. मन मे किसी प्रकार के कोई संदेश हो तुरंत निसंकोच पुलिस   को जानकारी दे और पुलिस का सहयोग ले. श्री सिंह ने बताया लोगो की सुरक्षा को लेकर पुलिस अपनी पैनी नजर बनायी है. पुलिस गश्ती होती रहेगी. बैक, एटीएम, मार्केट आदि क्षेत्रों में आप आने बाइकों पर डबल लॉक का इस्तेमाल करें. पुलिस आपकी सेवा में हमेशा सुरक्षा मुहैया करेगी. अपराध एक छोटी से चूक से होती है. हम ऐसी कोई चूक ना करें. जिससे उचक्कों को मौका मिल सके. बैंक मार्केट दुकान व पंप के आसपास हाई क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाए. रात के के समय घर बाहर की लाइट बंद न करे. पुलिस गश्ती आपके दरवाज़े तक पहुँच सके आप पुलिस का सहयोग करें. घर किसी को किराए पर देने से पहले पुलिस से उक्त व्यक्ति का सत्यापन अवश्य कराए. लंबे समय तक घर से बाहर जाने में अपने पड़ोसी के साथ पुलिस को सूचित करें.