बंद केएमसीईएल कारखाना के पास झाड़ी में क्षत विक्षत शव मिला

धनबाद : कुमारधुबी बगानधौड़ा स्थित मिडिल स्कूल के समीप बंद केएमसीईएल कारखाना की दीवार से सटे झाड़ी से  अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची कुमारधुबी पुलिस ने क्षत विक्षत शव को अपने कब्जे में कर लिया है.   शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पायी है. लेकिन पुलिस के अनुसार शव पुरूष (35) का है. संभावना जतायी जा रही है कि शव पिछले चार पांच दिन से झाड़ी में पड़ा हुआ था. शव काफी सड़ गल गया है और बदन पर एक भी कपड़ा नहीं है. शव से काफी दुर्गंध भी आ रही है. इधर बगानधौड़ा का रहने वाला रवि शर्मा भी चार पांच दिन से गायब है. मृतक का भाई मोनू शर्मा ने रवि का शव होने की आशंका जतायी है. कहा कि उसके भाई की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया. हालांकि उसने शव की अबतक पहचान नहीं की है. वह दहाड़ मारकर रो रहा था. बगानधौड़ा के रहने वाले सफाई कर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये ऑटो में लोड किया. कहा कि शव को जलाने की कोशिश की गयी है. आनन फानन में शव को झाड़ी में छुपा दिया गया. शव काफी क्षत विक्षत है. जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल है.

मृतक का भाई मोनू उर्फ टेनी ने चीख चीखकर कहा कि वह लोहा चोरी करता था. तीन नवम्बर को वह रवि को पकड़कर कुमारधुबी पुलिस के हवाले किया था. उसे जेल भेज दिया जाता तो उसकी हत्या नहीं होती. बता दें कि दो नवम्बर की रात मोनू ने चोरी का लोहा बरामद करवाया था. जिसे कुमारधुबी पुलिस ने नीलाम हो चुके बंद केएमसीईएल कारखाना पहुंचा दिया था. मोनू का दावा है कि लोहा चोरी में शामिल रवि के साथियों ने ही उसकी हत्या की है. वह पुलिस से मामले उद्भेदन कर हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहा था. उसने पुलिस को बताया कि रवि का मोबाइल घर पर ही है. जिसका कॉल डिटेल्स निकालने से हत्या का खुलासा हो जायेगा.