निरसा-. यात्री बस के पलटने से दर्जनों यात्री घायल, गंभीर रूप से घायल यात्री को पीएमसीएच रेफर

रिपोर्ट- बी के सिंह

निरसा:- निरसा थाना क्षेत्र के  कंचनडीह स्थित  बैंक ऑफ इंडिया के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 2 पर यात्रियों से खचाखच भरा  रितिक बस चालक के असावधानी के कारण पलट गई. दर्जनों यात्री घायल हो गये जिसमे बूढ़े बच्चे व महिलाये सामिल हैं. बस के पलते ही कोहराम मच गया. आनन फानन में स्थानीय लोग जुट कर बस को सीधा किया और घायल यात्रियों को निकाल कर निरसा स्वास्थ्य केंद्र भेजा जंहा घायलों का इलाज किया गया. गंभीर रूप से घायल यात्री को पीएमसीएच धनबाद भेज दिया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार को चिरकुंडा से धनबाद की ओर जा रही झारखण्ड बस न0 जे एच् 15 सी 3626 ड्राइवर की असावधानी के कारण कनचंडीह के पास जीटी रोड पर पलट गई. स्थानीय लोंगों के सहयोग से  घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जंहा से गंभीर रूप से घायल को पीएमसीएच भेजा गया. घटना की सूचना पर एसडीपीओ विजय कु कुशवाहा, निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर तत्काल प्रभाव से एम्बुलेंस मंगवाकर उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाने में मदद की. प्राप्त जानकारी के अनुसार रितिका बस प्रतिदिन की तरह चिरकुंडा से सवारी को बैठा कर धनबाद की ओर जा रही थी रात में जगने से आंख लग गई और  जिससे बस अनियंत्रत होकर  पलट गई.

घायल  में ये लोग शामिल हैं 

 कावेरी मंडल, सपन चक्रवर्ती, मालती दास, सलीम अंसारी, मनोहर बाउरी,रामप्यारी कुमारी, खोमा दास, रनजीत सिंह, निजाम अंसारी, धनेश्वर महतो, सलीम अंसारी, मोहम्मद मुस्तकीम, सिद्धेश्वर किसकु, सपन चक्रवर्ती, सहित दर्जनों से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें से सभी अपने अपने काम से कोई धनबाद तो कोई निरसा की ओर जा रहे थे जिसमें खोमा दास और रामप्यारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निरसा के कर्मी थे. वहीँ काबेरी मंडल व स्वपन चक्रबर्ती नोतुन ग्राम के पारा टीचर है.