निरसा विधायक का जनसंपर्क अभियान, लगातार विभिन्न क्षेत्रों का दौरा

रिपोर्ट - बंटी झा

निरसा :- विधायक अरूप चटर्जी का का जनसमपर्क व विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा लगातार जारी है. बुधवार को चुनावी दौरे के दौरान विधायक कुसुमदहा स्कूल,लक्खीपुरा,चिरूडिह, भालभेड़,आँखदवारा,बरमुड़ी,बलाई चौक आदि क्षेत्रों का दौरा कर जनसमपर्क अभियान चलाया  व लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान गांव में जगह जगह ग्रामीणों ने अपने लोकप्रिय विधायक का स्वागत माला पहनाकर किया. ग्रामीणों ने विधायक को यह आश्वासन दिया कि जिस तरह से वह हमेशा ग्रामीणों के सुख दुख में साथ रहते हैं ठीक उसी तरह ग्रामीण भी पूरी ईमानदारी से विधायक को वोट देकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे. ग्रामीणों का कहना था कि ग्रामीणों पर अगर कोई भी समस्या आती है तो विधायक आसानी से उपलब्ध तो होते ही हैं और समस्याओं का समाधान भी करते हैं. यह क्षमता और गुण और किसी भी दूसरे जनप्रतिनिधि में नहीं मिल सकता. वहीं विधायक अरूप ने ग्रामीणों का अपार प्यार देखते हुए उनका आभार व्यक्त किया साथ ही यह आश्वासन दिया कि जीत के आने के बाद जितने भी विकास की योजनाएं रुकी हुई हैं उन्हें पूरा किया जाएगा. विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि मासस के प्रति जनता का अपार प्यार व समर्थन  को देखते हुए विरोधी सकते में आ गए हैं. मासस के प्रति जनता का यही प्यार और आशीर्वाद विरोधियों के सपनों को निस्तानाबुद कर देगा. मौके पर दिल मोहम्मद,जितेन दे,मो फारूक,बासुदेव दे,मानव,षष्टी सिंह,तीरथ सिंह,जामिनी मालाकार, बिश्नजित महाथा, नौशाद अंसारी, ठंडा देवी,नवनी दाँ, लक्ष्मी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.