अब निरसा के अवैध लॉटरी विक्रेता आंनद साव पर जिला प्रशासन के कार्यवाही का इंतज़ार, कारोबार जोरो पर

निरसा(बंटी झा) : झारखंड में लॉटरी विक्री प्रतिबंध है जिसके बाद भी राज्य के धनबाद जिला में इसकी विक्री जोरो पर है मीडिया द्वारा लगातार खबर दिखाने के बाद जिला के भौंरा पुलिस ने कार्यवाही की और इन कारोबार से जुड़े कई लोगो पर कार्यवाही किया और गिरफ्तार भी किया है. लेकिन पश्चिम बंगाल से सटे होने के कारण डब्लिकेट या यूं कहें जाली लॉटरी और पश्चिम बंगाल में बिकने वाले नागालैंड लॉटरी की विक्री जिला के निरसा अनुमंडल क्षेत्र में अबसे अधिक है. बताया जा रहा है कि इस खेल का क्षेत्र के मुख्य कारोबारी निरसा का आनंद साव नामक युवक है जो पूरे निरसा विधानसभा में जाली लॉटरी की सप्लाई कर रहा है. आंनद अपने गैंग में दर्जनों लड़को को रखा है जिससे क्षेत्र के सभी थाना और ओपी क्षेत्र में बेचने वाले लॉटरी विक्रेता को सप्लाई कर रहा है. ताज्जुब की बात यह है कि पुलिस को खुली चुनौती देते हुए नत्मस्त बना दिया है. निरसा थाना के समीप निरसा बाजार में इसकी बिक्री सबसे अधिक होती है. और यही से इसका सप्लाई कालूबथान, मैथन, पंचेत, गल्फरबाड़ी, कुमारधुबी और चिरकुंडा क्षेत्र में किया जा रहा है. जिसमे  बंगाल में बिकने वाले लॉटरी के साथ कुछ जाली लॉटरी है. और इस लालच में कई परिवार बर्बाद हो रहे है. जाली लॉटरी में कभी नंबर लगती है  और पूरा का पूरा मोटा कमाई विक्रेता का जेब मे जाता है. जानकारी के मुताविक निरसा के एक स्थान में जाली लॉटरी की छपाई हो रही है. आपको बताते चले कि बीते कुछ माह पूर्व निरसा के वर्तमान थाना प्रभारी दिलीप यादव ने निरसा के भलजोड़ियां स्थित प्रतिबंधित लॉटरी विक्रेता आनंद साव के  नए आवास में छापेमारी कर भारी मात्रा में करोड़ो रूपये का कई बोरा लॉटरी को जब्त किया था, हालांकि पुलिस आने के सूचना मिलते ही इस कारोबार से जुड़े कई लोग फरार हो गए थे मौके से छापेमारी में  निरसा पुलिस ने गुरुदेव रवानी, पिंटू साव, अजीत साव, नंदकिशोर साव, बच्चू दे हारू अन्य दो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया था. वही इसके सप्लायर और मुख्य सरगना आनंद साव बच निकला.   लेकिन अब तक इस कारोबार का मुख्य सरगना आनंद साव की गिरफ्तारी नही हो पाई. और आज आनंद साव बड़े पैमाने पर प्रतिबंध और जारी लॉटरी का कारोबार पूरे क्षेत्र में कर रहा है. अधिक पैसा की चाह में कई गरीब परिवार बर्बाद हो रहे है. लोगो का कहना है कि क्षेत्र में इस प्रकार खुलेआम लॉटरी बिकना और स्थानीय पुलिस द्वारा किसी प्रकार का कार्यवाही न होना कही न कही पुलिस का आशीर्वाद प्राप्त है  कारोबारियो के ऊपर.