अंतिम दिन कुंती देवी, सुभाष राय, ज्ञान रंजन सिन्हा समेत 45 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 6 विधानसभा से कुल 114 उम्मीदवार

धनबाद. शुक्रवार को झरिया से कुंती देवी (निर्दलीय), सलिक हुसैन (निर्दलीय) उषा देवी (तृणमूल कांग्रेस) बाघमारा से सुभाष राय (जदयू), टुंडी से ज्ञान रंजन सिन्हा (निर्दलीय) समेत 45 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.  

झरिया से प्रत्याशी सलिक हुसैन ने जीत का दावा किया है. सलिक हुसैन ने कहा झरिया विधानसभा से चुनाव लड़ने का मकसद झरिया क्षेत्र में सम्पूर्ण विकास करना, युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराना, पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं आमजनों को दिलाना है. किसी जाति विशेष के लिए नही बल्कि हर वर्ग हर समुदाय के लिए निष्ठा भाव से काम करेंगे.

इन्होंने भरा पर्चा : 

सिंदरी से (5) निर्दलीय प्रत्याशी अमरेश कुमार सिंह, बिष्णु महतो व आशिष सिंह तथा शिव सेना के कार्तिक महतो, लोक जनशक्ति पार्टी के शैलेन्द्र नाथ द्विवेदी ने नामांकन किया.  

निरसा से (7) झामुमो के अशोक मंडल, लोक जनशक्ति पार्टी की अनिता पासवान, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के भागवत महतो, झाविमो पी के बम्पी चक्रवर्ती, हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा की किरण देवी, एनसीपी के उमेश गोस्वामी एवं निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी ने नामांकन किया.

धनबाद से (7) हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राम विनय सिंह, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के विनोद चंद्रवंशी, भारतीय दलित पार्टी के मोहम्मद फैसल खान, समाजवादी पार्टी के मेराज खान, आजसू पार्टी के प्रदीप मोहन सहाय तथा निर्दलीय प्रत्याशी मेघनाथ रवानी एवं सुरेंद्र कुमार ने नामांकन किया.

झरिया से (9) झाविमो के योगेंद्र यादव, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के रुदल पासवान, एलजेपी के दिना नाथ ठाकुर, तृणमूल कांग्रेस की उषा देवी तथा निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत सिंह, विक्की कुमार, कुंती देवी, सलिक हुसैन एवं मोहम्मद आलम ने नामांकन किया.

टुंडी से (9) समाजवादी पार्टी के कमल प्रसाद साहू, झारखंड मुक्ति मोर्चा उलगुलान के देवीलाल किस्कु, सीपीआई के सुरेंद्र शर्मा, बीएसपी के भास्कर प्रसाद ओझा, फारवर्ड ब्लाक के गोपाल महली, लोक जनशक्ति पार्टी के सुरेंद्र सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार मोदी, मोहम्मद शौकत रजा एवं ज्ञान रंजन सिन्हा ने नामांकन किया.

बाघमारा से (8) जेडीयू के सुभाष राय, एलजेपी के विनोद कुमार गोस्वामी, समाजवादी पार्टी के मोहम्मद मुजाहिद, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के धर्मेंद्र कुमार भुइंया तथा निर्दलीय प्रत्याशी पिंटू कुमार गुप्ता, डोली देवी, पंचम सिंह एवं कार्तिक महतो ने नामांकन किया.

छह विधानसभा से कुल 114 उम्मीदवार :

सिन्दरी से कुल (17) राजेश कुमार दास (निर्दलीय) प्रभाकर कुमार चौधरी (निर्दलीय) हफिज़ुद्दीन अंसारी (समाजवादी पार्टी ) अमरेश कुमार सिंह (निर्दलीय) बिष्णु महतो (निर्दलीय) आशिष सिंह (निर्दलीय) कार्तिक महतो (शिवसेना) शैलेन्द्र नाथ द्विवेदी ( लोक जनशक्ति पार्टी) बहुजन समाज पार्टी के राम प्रसाद सिंह,  आनंद महतो (मार्क्सिस्ट कोर्डिनेशन) फुलचंद मंडल (झारखंड मुक्ति मोर्चा), देव नाथ सिंह (आम आदमी पार्टी), सदानंद महतो (आजसू पार्टी), इंद्रजीत महतो (भाजपा) तथा मुख्तार अहमद (ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस),  रमेश कुमार राही (जेवीएम) एवं निर्दलीय प्रत्याशी हीरालाल शखवाल ने नामांकन किया.

धनबाद से कुल (27) केसी सिंह राज,   लक्ष्मी देवी (निर्दलीय) राहुल कुमार पासवान ( कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राम विनय सिंह, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के विनोद चंद्रवंशी, भारतीय दलित पार्टी के मोहम्मद फैसल खान, समाजवादी पार्टी के मेराज खान, आजसू पार्टी के प्रदीप मोहन सहाय तथा निर्दलीय प्रत्याशी मेघनाथ रवानी एवं सुरेंद्र कुमार, मन्नान मल्लिक (कांग्रेस) निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश्वर महतो, राज सिन्हा (भारतीय जनता पार्टी), राम विनय सिंह (हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा), विपिन कुमार (जनता दल यूनाइटेड), विकास रंजन (लोक जनशक्ति पार्टी) तथा निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश्वर महतो उर्फ अर्जुन महतो एवं उमेश पासवान,  बहुजन समाज पार्टी के राम जनम प्रसाद, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के विनोद चंद्रवंशी, सरोज कुमार सिंह (जेवीएम) प्रजातांत्रिक, मनिलाल महतो (झारखंड मुक्ति मोर्चा उलगुलान), राज कुमार सोनी (आप), बिरु आनंद (मार्क्सिस्ट कोर्डिनेशन) तथा निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत सिंह उर्फ बबलू, प्रेम प्रकाश पासवान तथा संजय पासवान ने नामांकन किया.

बाघमारा से कुल (18) बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कनहाइ सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार स्वर्णकार जेडीयू के सुभाष राय, एलजेपी के विनोद कुमार गोस्वामी, समाजवादी पार्टी के मोहम्मद मुजाहिद, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के धर्मेंद्र कुमार भुइंया तथा निर्दलीय प्रत्याशी पिंटू कुमार गुप्ता, डोली देवी, पंचम सिंह एवं कार्तिक महतो, निर्दलीय प्रत्याशी इंदु देवी तथा भारतीय जनता पार्टी के ढुलू महतो,  जलेश्वर महतो (कांग्रेस), संतोष कुमार दुबे (आप), संतोष कुमार महतो (जेवीएम) तथा निर्दलीय प्रत्याशी अमरेन्द्र कुमार, विनायक कुमार गुप्ता एवं नितेश ठक्कर ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

टुंडी से कुल (19) राज किशोर महतो (आजसू पार्टी) समाजवादी पार्टी के कमल प्रसाद साहू, झारखंड मुक्ति मोर्चा उलगुलान के देवीलाल किस्कु, सीपीआई के सुरेंद्र शर्मा, बीएसपी के भास्कर प्रसाद ओझा, फारवर्ड ब्लाक के गोपाल महली, लोक जनशक्ति पार्टी के सुरेंद्र सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार मोदी, मोहम्मद शौकत रजा एवं ज्ञान रंजन सिन्हा,  द्वारका प्रसाद लाल (निर्दलीय), किशोर कुमार तिवारी (जनता दल यूनाइटेड) तथा मथुरा प्रसाद महतो (झारखंड मुक्ति मोर्चा),  बिक्रम पाण्डेय (भाजपा), दीप नारायण सिंह (आप), मोतिलाल किस्कु (निर्दलीय), सबा अहमद (जेवीएम), कामा प्रसाद साहु (समाजवादी पार्टी) तथा मुन्ना विश्वकर्मा (एनसीपी) ने नामांकन किया.

निरसा से कुल (13) बुधे मुर्म (निर्दलीय) झामुमो के अशोक मंडल, लोक जनशक्ति पार्टी की अनिता पासवान, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के भागवत महतो, झाविमो पी के बम्पी चक्रवर्ती, हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा की किरण देवी, एनसीपी के उमेश गोस्वामी एवं निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी,  अपर्णा सेनगुप्ता (भारतीय जनता पार्टी) तथा अरूप चटर्जी मार्क्सिस्ट (कोर्डिनेशन),  उमेश गोस्वामी (एनसीपी), बामा पद बाउरी (बीएसपी) अवधेश कुमार दास (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक) ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

झरिया से कुल (20)रागिनी सिंह (भाजपा), अवधेश कुमार (आजसू पार्टी), संजीव सिंह (निर्दलीय), विजय कुमार राय (समाजवादी पार्टी), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के रुदल पासवान, एलजेपी के दिना नाथ ठाकुर, तृणमूल कांग्रेस की उषा देवी तथा निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत सिंह, विक्की कुमार, कुंती देवी, सलिक हुसैन एवं मोहम्मद आलम,  ऐजाज खान (बहुजन समाज पार्टी), पूर्णिमा नीरज सिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस), जानकी देवी (आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया), योगेंद्र यादव (झारखंड विकास मोर्चा), सहजादी खातून (जन संघर्ष विराट पार्टी) तथा निर्दलीय प्रत्याशी शिवचरण शर्मा, सूरज सिंह व रवीन्द्र कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

अब शनिवार 30 नवंबर को आवेदनों की स्क्रूटिनी की जाएगी. 2 दिसंबर 2019 को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी. 16 दिसंबर 2019 को मतदान एवं 23 दिसंबर 2019 को मतगणना की जाएगी.