रोजगार एवं प्रदुषण के खिलाफ एक दिवसीय धरना

कतरास : मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने आज पुर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बासदेवपुर कार्यलय के बाहर रोजगार एवं प्रदुषण के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व राजेश महतो ने की. धरना में मुख्य रूप से मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो उपस्थित थे.

धरना को संबोधित करते हुए पवन महतो ने कहा कि बासदेवपुर कोलियरी क्षेत्र में संजय उधोग कंपनी अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है. कंपनी में मायुमो ने एक माह पूर्व एक पत्र देकर प्रबंधन से सोहार्दपुर्ण वार्ता के लिए आग्रह किया था लेकिन प्रबंधन इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की. मजबूरन आज मार्क्सवादी युवा मोर्चा एक दिवसीय धरना देकर कंपनी को चेतावनी दिया है कि यदि प्रबंधन अतिशीघ्र सोहार्दपुर्ण वार्ता नहीं करती है तो 7 फरवरी को अनिश्चित कालीन चक्काजाम आंदोलन चलायेंगे.

धरना में मुख्य रूप से सुनील महतो, संतोष कुम्हार, राजेश महतो, गनोरी राय, विनोद चमार, सुदीप दे, राजेश सिंह, कुंदन विश्वकर्मा, करण प्रमाणिक, सूरज प्रमाणिक, अजय चौहान, अशोक पासवान, आनंद प्रमाणिक, कृष्णा विश्वकर्मा, अंगद महतो, रमेश भुइंया, शंकर तुरी आदि उपस्थित थे.