मकर संक्रांति में असमान पर छाए रहेंगे पीएम मोदी, चाइनीज धागा की बढ़ी डिमांड

धनबाद : मकर संक्रान्ति की तैयारी धनबाद में पूरी तरह कर ली गयी है. लोग इस दिन पतंगबाजी करने के लिए पतंग, धागा, लटाई की खरीद कर रहे है. इस साल धनबाद के आसमान पर मोदी छाप पतंग छाए रहेंगे. बाजार में इस बार मोदी है तो मुमकिन है चाप के साथ पब्जी, सहित बच्चो के कार्टून करेक्टर के छाप वाले पतंग की बिक्री जोरो पर है, लेकिन मोदी छाप के पतंग की ज्यादा डिमांड है 

दुकानदार ने बताया ´मैं कई दशकों से पतंगों का कारोबार कर रहा हूं लेकिन प्रधानमंत्री, बॉलीवुड के कलाकारों और बच्चों के पसंदीदा कार्टून किरदारों की तस्वीरों वाली पतंगों के आने से इनकी बिक्री कई गुना बढ़ गई है. ´स्वच्छ भारत´ तथा ´मेक इन इंडिया´ वाली पतंगों का खास आकर्षण है.  

उन्होंने बताया कि पहले जो कच्चे धागा मांझा कर बेचे जाते थे, उसकी डिमांड काफी घटी है उसके जगह चाइनीज धागों ने ली है. क्योंकि इसकी मजबूती काफी होती है और इसे मांझा करने के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ती.