यात्रीगण कृप्या ध्यान दे : जयनगर-रांची सहित चार ट्रेनों को धनबाद रूट पर चलाने की मिली मंजूरी

धनबाद : रांची -जयनगर समेत 4 ट्रेनों को धनबाद कतरास चंद्रपुरा रेलखंड पर फिर से चलाने की मंजूरी मिल चुकी है.

10 जुलाई से रांची -जयनगर, रांची दुमका इंटरसिटी, हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और रांची -कामख्या एक्सप्रेस अपने पुराने रूट से चलेंगी, पिछले महीने रेलवे बोर्ड ने 10 ट्रेनों को डीसी लाइन से चलाने की घोषणा की थी.


15 जून 2017 से बंद थी डीसी लाइन

भूमिगत खदानों में आग और उससे रेलवे पर खतरें का हवाला देकर धनबाद चंद्रपुर रेलवे खंड पर ट्रेनों का परिचालन जून 2017 में बंद कर दिया गया था.  

इस रास्ते के बंद होने के बाद दरभंगा – सिकंदराबाद और रक्सौल – हैदराबाद का मार्ग परिवर्तित कर गया के रास्ते स्पेशल ट्रेन के तौर पर परिचालित किया गया, इस ट्रेन यात्रियों से स्पेशल ट्रेन फेयर भी रेलवे द्वारा वसूला गया.  

वहीं जयनगर रांची की बात करें तो, यह ट्रेन पहले के मुकाबले कही ज्यादा घुमावदार रास्ते से रेलवे द्वारा चलायी जाने लगी हैं.  

इन ट्रेनों के चलाये जाने के बाद भी लोगों का धनवाद से रेल सम्पर्क टूटा ही रहा. फिलहाल धनवाद – चन्द्रपुरा रेल लाइन खुलते ही पुराने रास्ते से चलाने की उम्मीद बढ़ गई हैं.