नाला थाना परिसर में ईद पर्व को ले शांति समिति की बैठक

नाला (रिपोर्ट- गौतम ठाकुर) :- ईद पर्व को लेकर नाला थाना में शांति समिति की बैठक  पुलिस निरीक्षक  हरेंद्र कुमार राय  की अध्यक्षता में  हुई . बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति भी मौजूद हुए. उन्होंने कहा कि इन दिनों कोरोना वायरस के इस महामारी की रोकथाम को लेकर 144 धारा लागु है, इसके अक्षरश: अनुपालन किया जाना है, इसी के मद्देनजर ईद की नमाज अदायगी लोग घर पर ही करें चुंकी लॉकडाउन के दौरान लगाए गए धारा 144 के तहत जमात में नमाज पढ़ना  पुरी तरह से वर्जीत है. मालुम हो कि ईद- उल- फितर के पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सबों ने अपना- अपना विचार  व्यक्त किया. मालुम हो कि क्षेत्र में, टेशजुड़िया,बमुनडिहा,कास्ता, पाराडाल, चिचुड़बील, सहरजुड़िया, खैरा, सुल्तानपुर, गोपालपुर सहित विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज पढ़ी जाती है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा तथा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी हरेन्द्र कुमार राय  ने कहा कि पर्व के दौरान विधि- व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी मस्जिदों व ईदगाहों में पुलिस बलों की तैनाती व गश्ति निरंतर की जाएगी. उन्होंने सभी लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद पर्व मनाने की अपाल की. कहा कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि प्रतीत होने पर फौरन पुलिस को सुचना दें, त्वरित कार्रवाई होगी. मालुम हो कि इस अवसर पर एसआई राम दुलाल नंदी, पीएसआई गोल्डी भगत, एएसआई श्रीकांत यादव,फिलीप बारला, पंकज कुमार,  सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.