जनता है सब जानती है,महागठबंधन की कभी स्थिर सरकार नही रही है : राज सिन्हा

धनबाद. भारतीय जनता पार्टी के धनबाद प्रत्याशी राज सिन्हा में चुनावी दौरा कर जनसंपर्क किया. वही जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओ ने ढोल नगाड़े के साथ राज सिन्हा का स्वागत किया. जनसंपर्क के दौरान लोगो से मिल डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोगो से वोट करने की अपील की.

वही उन्होंने कहा कि आज धनबाद की हालत में सुधार हुआ है. नाली, सड़क, पानी,बिजली की समस्याओं का समाधान किया गया. केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं को घर -घर तक पहुचाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है. तथा आप सबो का आशीर्वाद से केंद्र में मोदी जी की सरकार बनी है,उसी तरह मुझे अपना आशीर्वाद देकर राज्य में रघुवर जी की सरकार बनाये.

उन्होंने कहा कि जैसा कि आपलोग देख रहे है, पांच सालों से आपलोगो के सुख दुख में साथ रहा हूँ, लेकिन जो विपक्षी है, वो सिर्फ और सिर्फ चुनाव भर ही दिखेगे. मैं आपलोगों के बीच था, और हु, तथा हमेसा साथ रहूँगा. कहा कि जनता सब कुछ जानती है, कि महागठबंधन की सरकार स्थिर नही रही है. हर बार गठबंधन बना कर ठग की भूमिका में रही है.

इन क्षेत्रों का चुनावी दौरा किया 

मनोरम नगर, राम नगर, खटीक मोहल्ला, बेकारबांध रेलवे कॉलोनी, शंकर मगर, वीआईपी कॉलोनी, पाण्डरपाला, बारामुड़ी, बाबुडीह, बिसनपुर, न्यू बिसनपुर, जयप्रकाश नगर, झारुडीह का चुनावी दौरा कर किया जनसंपर्क.

ये लोग थे मौजूद 

बरटांड मंडल अध्यक्ष राजकुमार मंडल, जगबंधु मंडल, शम्भू सिंह, किशोर मंडल, राणा सिंह, अमरजीत कुमार, बंटी बर्णवाल, अमित सिंह, जेपी कुमार, रिंकू सिन्हा, बसंत यादव, हरि गोप, पुष्पा राय, बिजय ठाकुर, टुन्ना सिंह, अजय मालाकार, अजयकांत सिन्हा, सरोज शुक्ला, राजू मालाकार, हुल्लाश दास, भोला पांडेय, कनेश्वर यादव, संजय सिंह, विजय सेठ के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.