फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

धनबाद. फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की ओर से स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार बन्ना गुप्ता को फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की ओर से एक ज्ञापन दिया गया जिसमें लॉक डाउन की परिस्थिति में फोटोग्राफरों के बीच हो रहे दिक्कत से अवगत कराया गया.

इसके साथ ही झारखंड सरकार से स्टूडियो और फोटोग्राफी के अनुमति के लिए कहा गया. झारखंड में हो रहे हैं बहुत से लाभकारी योजना की जानकारी दी गई जिसमें फोटोग्राफी बहुत ही अनिवार्य हैं. मंत्री  ने कहा कि उनके साथ हैं और फोटोग्राफरों को जितनी हो सके  मदद करने का काम करेंगे. उन्होंने झारखंड सरकार से इस विषय में बात करने का आश्वासन दिया.  

फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष सुमंत शर्मा, महासचिव बाबूलाल प्रसाद, कोषाध्यक्ष सोमेन सरकार , सह कोषाअध्यक्ष बलराम सरदार, एस्क्यूटी सदस्य रवि, तूका, तनु, और बहुत सारे फोटोग्राफर सदस्य वहां मौजूद थे.